Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2025 04:08 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण महिला का शव बहता हुआ कनखल स्थित बैरागी कैंप के पास नदी की रेलिंग में...
हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण महिला का शव बहता हुआ कनखल स्थित बैरागी कैंप के पास नदी की रेलिंग में अटक गया। शव दिखाई देने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।