Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2024 12:31 PM
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, इस सड़क हादसे में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, इस सड़क हादसे में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के नौगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। इस दौरान एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इसी के साथ ही घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस इस दुर्घटना के कारण के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
बता दें कि इस हादसे में मृतक चालक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र जवाहर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि इस हादसे के दौरान चालक अकेला ही गाड़ी में सवार था। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।