Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Dec, 2025 02:42 PM

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर कंचनपुर गांव छोई क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की...
रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर कंचनपुर गांव छोई क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शुक्रवार शाम उस समय हुई जब रामनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी जीतू चौधरी और ओखलढुंगा निवासी प्रदीप मेहरा मोटरसाइकिल से रामनगर आए थे। दोनों युवक कालाढूंगी स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत थे। काम निपटाने के बाद वे रात के समय वापस मोटरसाइकिल से रिसोर्ट लौट रहे थे। इसी दौरान कंचनपुर छोई क्षेत्र के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ समय बाद मौके से गुजर रहे उनके सहयोगी आनंद सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और घायल युवकों को देखा।
उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद जीतू चौधरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रदीप मेहरा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल में आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
सहयोगी ने कहा कि "हम तीनों एक ही रिसोर्ट में काम करते हैं। जब मैं रात में वापस आ रहा था तो हादसा देखा। मौके पर कोई नहीं था, तुरंत परिजनों को बताया और अस्पताल लेकर आए, लेकिन जीतू को बचाया नहीं जा सका।" फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो पायेगी।