Uttarakhand: 19 जनवरी से 1 फरवरी तक यह नेशनल हाईवे रहेगा बंद !

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Jan, 2026 11:05 AM

uttarakhand this national highway will remain closed from january 19 to

टिहरी: उत्तराखंड में ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किए जाने के चलते मार्ग को 19 जनवरी से एक फरवरी तक प्रतिदिन निर्धारित समय पर अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के...

टिहरी: उत्तराखंड में ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किए जाने के चलते मार्ग को 19 जनवरी से एक फरवरी तक प्रतिदिन निर्धारित समय पर अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत नरेंद्रनगर क्षेत्र के बगड़धार स्थान पर चार किमी (21.900 से 22.070) के बीच कार्य प्रगति पर है।

कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से यातायात को दिन में चार बार रोका जाएगा। मार्ग दोपहर 12:30 से 1:30 बजे, 2:15 से 3:15 बजे, शाम 4:15 से 5:30 बजे तथा रात 10:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक बंद रहेगा। नरेंद्र नगर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह निर्धारित समय का पालन करें तथा मार्ग बंद रहने की अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!