Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Oct, 2025 04:05 PM

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मदरसे के मौलवी ने शिक्षका के साथ अश्लील हरकतें की है। आरोप है कि मौलवी ने शिक्षका को कमरे में बुलाकर घिनौनी हरकत की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलवी समेत सात लोगों के...
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक मदरसे के मौलवी ने शिक्षका के साथ अश्लील हरकतें की है। आरोप है कि मौलवी ने शिक्षका को कमरे में बुलाकर घिनौनी हरकत की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलवी समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कलियर थाना क्षेत्र में से सामने आई है। जहां स्थित एक मदरसे में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस को दी शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि 12 अक्टूबर को वह मदरसे में बच्चों को पढ़ा रही थी। इस दौरान मदरसे के मौलवी गुलशेर ने उसे अपने कमरे में बुलाया। यहां उसके साथ जबरन छेड़छाड़ की गई। महिला के विरोध करने पर मौलवी ने उसके साथ मारपीट की।
वहीं, महिला की चीख-पुकार सुनकर दो और शिक्षकाओं उसे बचाने के लिए पहुंची। आरोप है कि मौलवी के साथ अन्य साथियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। साथ ही उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलवी गुलशेर, रिहान, मोहम्मद साद आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।