Uttarakhand: बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख का ऐलान, यहां पढ़ें...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Dec, 2025 11:09 AM

uttarakhand board announces date of practical exams

देहरादूनः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार, वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ...

देहरादूनः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार, वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। तिथियों को माननीय सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अनुमोदन मिल गया है।

बोर्ड सचिव सिमल्टी ने बताया कि राज्य के कुछ विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की अवधि पूरे एक महीने की रखी गई है, ताकि सभी विद्यालयों में परीक्षाओं का सुचारू और समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। परिषद कार्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षकों के चयन की कार्यवाही चल रही है।

इस वर्ष लगभग 750 प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षाओं का संपादन करेंगे। बोर्ड का प्रयास है कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और तय मानकों के अनुरूप संपन्न हों। परीक्षार्थियों की संख्या की बात करें तो इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में करीब एक लाख 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में लगभग एक लाख तीन हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने पहले से ही तैयारियां तेज कर दी हैं, ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो।

बोर्ड सचिव ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और निर्धारित तिथियों के अनुसार तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, इसलिए छात्र पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ इसमें भाग लें। उत्तराखंड बोर्ड की इस घोषणा के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर छात्रों और विद्यालयों में गतिविधियां तेज हो गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!