Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड! छाया रहेगा घना कोहरा, जानें मौसम का ताजा हाल

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2025 11:04 AM

uttarakhand weather severe cold affects life in nainital

Uttarakhand Weather: घने कोहरे के कारण द्दश्यता काफी कम हो गई, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। कई स्थानों पर 90 से 100 मीटर तक ही...

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को कड़ाके की ठंड पड़ने से आम जनजीवन के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। रामनगर, कालाढुंगी, पिरूमदारा सहित आसपास के इलाकों में पाले के साथ घना कोहरा छाया रहा जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह से ही खुले स्थानों, खेतों और सड़कों के किनारे पाले की परत जमी हुई दिखाई दी। 

घने कोहरे के कारण द्दश्यता हुई कम
घने कोहरे के कारण द्दश्यता काफी कम हो गई, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। कई स्थानों पर 90 से 100 मीटर तक ही द्दश्यता रहने की सूचना है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने से लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए। सुबह-सुबह टहलने निकलने वाले लोग भी घरों में ही रहने को मजबूर हुए। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए ठंड परेशानी का कारण बन रही है। 

तापमान में और गिरावट संभव
किसानों के लिए भी पाला चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इससे सब्जियों और फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और देर रात कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि तापमान में और गिरावट संभव है। प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, हेडलाइट का सही उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। विभाग ने ठंड और कोहरे के इस दौर में आम लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!