Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Dec, 2025 09:13 AM

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इस संबंध में रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से...
देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इस संबंध में रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत में कहा कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार अपशब्द और अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आशंका व्यक्त की कि कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा शायद किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर इस तरह की हरकत की जा रही है। पूर्व राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति के दुर्व्यवहार से लग रहा है कि वह काफी उत्तेजित स्वभाव का है। जिससे उनकी राजनीतिक छवि धूमिल होने के साथ ही उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है। भट्ट ने पुलिस से आरोपी व्यक्ति की पहचान कर उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड के पार्टी अध्यक्ष के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी दिए जाने के व्यवहार को अनुचित और बर्दाश्त से बाहर बताया तथा कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ता अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होंगे । उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित इस तरह के असभ्य व्यवहार और धमकी से भाजपा कार्यकर्ता अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होंगे और वे दोगुने उत्साह से जनकल्याण और राज्य के विकास में प्रयासरत रहेंगे।''