Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Oct, 2025 09:38 AM

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में स्थित तिवारी फार्मा फैक्टरी में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लगी है। घटना में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। मौके पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि हादसे...
हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में स्थित तिवारी फार्मा फैक्टरी में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लगी है। घटना में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। मौके पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित तिवारी फार्मा फैक्टरी में हुई है। जहां शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया। तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसके अलावा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।