चमोली में भयानक हादसा: निर्माणाधीन टनल में दो लोको ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कई अधिकारी और मजदूर थे सवार; मची अफरा-तफरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Dec, 2025 09:29 AM

horrific accident in chamoli two loco trains crash in an under construction tun

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग में मंगलवार को श्रमिकों तथा अधिकारियों को लेकर जा रही एक लोको ट्रेन और एक सामान ढोने वाली ट्रेन के आपस में टकराने से करीब 60 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह...

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग में मंगलवार को श्रमिकों तथा अधिकारियों को लेकर जा रही एक लोको ट्रेन और एक सामान ढोने वाली ट्रेन के आपस में टकराने से करीब 60 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने यहां बताया कि देर शाम हुए हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग थे। जिसमें से 60 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है। जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी (इंडिया) द्वारा बनाई जा रही परियोजना की पीपलकोटी सुरंग के भीतर एक ट्रेन लोगों को लेकर और एक ट्रेन सामग्री को लेकर आ रही थी और दोनों आपस में टकरा गईं। चमोली के उप जिलाधिकारी ने बताया कि 10 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर निमार्ण कार्य के लिए श्रमिकों और अधिकारियों तथा सामग्री के परिवहन के लिए अंदर रेलनुमा वाहनों का उपयोग किया जाता है। कुल 444 मेगावाट की यह जल विद्युत परियोजना चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर हेलंग और पीपलकोटी के बीच बनाई जा रही है। परियोजना में चार टरबाईन के जरिए 111 मेगावाट बिजली पैदा की जानी है। इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!