हरिद्वार में पेशी पर जा रहे अपराधी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कांस्टेबल सहित तीन घायल; मची अफरा-तफरी

Edited By Harman, Updated: 24 Dec, 2025 04:21 PM

in haridwar a criminal going for hearing was fired upon two constables injured

हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर बुधवार को दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। इस सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी सहित सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल गोली...

हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर बुधवार को दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। इस सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी सहित सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। 

पहले से घात लगाए बदमाशों ने की फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी विनय को स्पेशल वैन से पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर अदालत लेकर जा रही थी। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक तीनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद कर लिए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा को लेकर जांच जारी है। 

लक्सर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल

पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अपराधी को छुड़ाने या आपसी रंजिश की आशंका जताई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। दिनदहाड़े अदालत में पेशी के लिये ले जाने के दौरान हुई इस फायरिंग से लक्सर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, वहीं आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!