Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2025 02:00 PM

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी तहसील के डोभा गांव में मंगलवार को तेंदुए ने एक 25 वर्षीय युवती पर झपट्टा मार कर उसे घायल कर दिया। युवती ने तेंदुए पर दराती से हमला कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई।
पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी तहसील के डोभा गांव में मंगलवार को तेंदुए ने एक 25 वर्षीय युवती पर झपट्टा मार कर उसे घायल कर दिया। युवती ने तेंदुए पर दराती से हमला कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई।
दरअसल, महिला मंगलवार शाम घास लेने के लिए जंगल गई हुई थीं। इस घटना ने आस पास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घटना के बाद युवती को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। युवती को तेंदुए के नाखून से खरोंच आई है। वहीं, ऐसी घटना क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे और किसी भी बड़ी अनहोनी की आशंकाओं को बढ़ा रहीं हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ गढ़वाल ने पिंजरा लगाने के निर्देश दिए है। क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रि गश्त टीम को भी तैनात किया गया है।