Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2025 10:49 AM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची है। जिससे उसके पति और परिजनों को झटका लगा है। बताया गया की युवक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार के चक्कर में...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंची है। जिससे उसके पति और परिजनों को झटका लगा है। बताया गया की युवक के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार के चक्कर में नवविवाहिता ने यह कदम उठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मीठी बेरी हरिद्वार के पास से सामने आया है। जहां निवासी एक युवती की दोस्ती भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई। सूत्रों से पता चला है कि इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच करीब 6 महीने पहले दोस्ती हुई थी। इसी बीच दोनों ने कई बार आपस में मुलाकात भी की। लेकिन, लड़की के परिजनों ने उसकी शादी अन्य युवक के साथ कर दी।
वहीं, नवविवाहिता तीन दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई। मामले की सूचना पर नवविवाहिता के परिजन, प्रेमी के गांव में पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने विवाहिता को समझा-बुझाकर किसी तरह वापस भेज दिया है।