Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2025 09:45 AM

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पार्टी की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही‘‘वोट चोर गद्दी छोड़‘'रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जनता ने कांग्रेस को वोट चोरी पर ही 2014...
देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पार्टी की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही‘‘वोट चोर गद्दी छोड़‘'रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जनता ने कांग्रेस को वोट चोरी पर ही 2014 से गद्दी छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह रैली अपने युवराज को गलत मुद्दे पर सही ठहराने की कांग्रेसी कोशिश है, जनता, आजादी से पहले से ही नेहरू, इंदिरा, राजीव, मनमोहन तक कांग्रेस पार्टी की वोट चोरी ही नही, डकैती भी भुगतती आई है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा जैसे जैसे चुनाव प्रक्रिया में सुधार हुए, नई तकनीकें आईं, कांग्रेस को बहुमत मिलना बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि आखिरकार जनता की अदालत ने कांग्रेस पार्टी को वोट चोरी के इल्जाम में ही 2014 से ही गद्दी छोड़ने पर मजबूर किया हुआ है। जो आज एसआईआर जैसी संवैधानिक प्रक्रिया पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं, उनकी सरकारों में तो आठ बार मतदाता सूची में सुधार की यह प्रक्रिया संपन्न हुई हैं। उन्होंने हाल दिल्ली कोर्ट में शुरू हुए वोट चोरी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ा वोट चोरी का मामला और क्या हो सकता है, कि सोनिया गांधी तो 1983 में देश की नागरिक बनने से पहले ही मतदाता बनकर मतदान कर रही थी।
कहा कि इनके नेता घर से वोटर कार्ड बनाते पकड़े जाते रहे है, पार्टी खुलेआम मतदाता सूची में घुसपैठियों की पैरवी करती आई है,ये चुनाव आयोग को सबूत तो नहीं दे पाए, मगर वोट चोर गद्दी छोड़ पर राजनीति कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र में 2014 से जनता की ओर से गद्दी छुड़ाने के पीछे बड़ा आरोप वोट चोरी का अपराध ही है। यही मुद्दा कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और अब बिहार चुनाव में भी उठाया, लेकिन जनता ने इन्हें बुरी तरह नकार दिया था।