Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2026 01:32 PM

रामनगर: उत्तराखंड में रामनगर के किशनपुर छोई क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ पूर्व प्रधान भगवती जोशी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हेम जोशी के आवासीय परिसर में घुस आया। तेंदुए ने घर के आंगन में पालतू...
रामनगर: उत्तराखंड में रामनगर के किशनपुर छोई क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ पूर्व प्रधान भगवती जोशी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हेम जोशी के आवासीय परिसर में घुस आया। तेंदुए ने घर के आंगन में पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे उठा ले गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना कल देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। अचानक कुत्ते की किसी के दबोचने की आवाज सुनाई दी लेकिन इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, तेंदुआ कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। बुधवार सुबह होते ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनपुर छोई और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी क्षेत्र में पालतू जानवरों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन रिहायशी इलाके में घर के भीतर घुसकर इस तरह की घटना से लोग बेहद सहमे हुए हैं।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। वन विभाग ने लोगों से रात के समय विशेष सतर्कता बरतने, बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने तथा पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की अपील की है। विभाग द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए गश्त बढ़ाने और आवश्यकतानुसार पिंजरा लगाने की बात भी कही गई है। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना देने और अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल किशनपुर छोई सहित आसपास के गांवों में डर का माहौल है और लोग रात में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।