उत्तराखंड में UCC को लागू करने के असली श्रेय की हकदार देवतुल्य जनता, बोले CM धामी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Dec, 2024 12:54 PM

the god like people deserve the real credit for implementing ucc in uttarakhand

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ' कॉन्क्लेव में कहा कि हमने 2022 में उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के सामने संकल्प रखा था कि नई सरकार...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ' कॉन्क्लेव में कहा कि हमने 2022 में उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के सामने संकल्प रखा था कि नई सरकार का गठन होते ही राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने के लिए कार्यवाही शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई। कमेटी के रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर इसे राष्ट्रपति को भेजा। धामी ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा भी यूसीसी के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है, इसकी असली श्रेय की हकदार उत्तराखंड की देवतुल्य जनता है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकाल में श्री केदारनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में, बदरीनाथ की पाण्डुकेश्वर और नर्सिंग मंदिर ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री की खरसाली और गंगोत्री की मुखवा में पूजा अर्चना होती है। राज्य सरकार द्वारा इन स्थलों पर शीतकाल यात्रा शुरू करने के साथ ही इनके आस-पास के पौराणिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत, भी प्रथम चरण में 16 मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। धामी ने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। जिसमें 3.56 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किये गए। इनकी ग्राउंडिंग भी तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 30 से अधिक नीतियां बनाई गई हैं। अनेक नीतियों का सरलीकरण किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां दी जा रही हैं।

वहीं, आगे सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजतोत्सव वर्ष में प्रवेश कर गया है। राज्य हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं की प्लानिंग पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में उत्तराखंड अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!