Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 4 जून को आएंगे नतीजे

Edited By Nitika, Updated: 19 Apr, 2024 05:50 PM

voting continue on all 5 lok sabha seats of uttarakhand

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक औसतन कुल 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। नैनीताल सीट को छोड़कर अन्य चार सीटों में मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 की तुलना में अधिक हुआ है। तब इसी अवधि...

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक औसतन कुल 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। नैनीताल सीट को छोड़कर अन्य चार सीटों में मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 की तुलना में अधिक हुआ है। तब इसी अवधि में कुल 23.59 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं राज्य की पांच लोकसभा सीट (पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल) से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। 
PunjabKesari

Live Updates:-

  • योगगुरु बाबा रामदेव ने किया मतदान
  • CM धामी ने पोलिंग बूथ संख्या- 100 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, खटीमा में किया मतदान
  • उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी BVRCC पुरूषोत्तम ने देहरादून में बूथ संख्या 141 पर अपना वोट डाला।
     

  • PunjabKesari
  • CM धामी ने की "पहले मतदान, फिर जलपान" की अपील

 

  • राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पत्नी संग डाला वोट
  • ऊधमसिंह नगर- खराब ईवीएम बदली गई
  • अभिनेत्री उर्वशी रौतैला ने डाला वोट

    PunjabKesari
  • एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौड़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

    PunjabKesari
  • तीन पीढ़ियों- प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक और पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने आज देहरादून में एक मतदान केंद्र पर एक साथ मतदान किया।


प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से मालराज्य लक्ष्मी शाह पर दोबारा भरोसा जताया है, जबकि हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, नैनीताल से प्रकाश जोशी और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

टम्टा को छोड़कर अन्य सभी चारों प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में अन्य दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। वर्ष 2014 और 2019 में राज्य की सभी पांच लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार भी पुराना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस अपनी खोई राजनीतिक जमीन को फिर पाने का प्रयास कर रही है।

PunjabKesari

उत्तराखंड में अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो राज्य में में 83 लाख 21 हजार 207 कुल मतदाता है, जिसमें 43 लाख 08 हजार 904 पुरुष मतदाता, 40 लाख 12 हजार 6 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। अगर युवा वोटरों की बात करें तो उत्तराखंड में एक लाख 45 हजार 220 युवा वोटर है। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 79 हजार 965 है। वहीं प्रदेश में कुल 93,357 सर्विस मतदाता हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!