Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2024 09:29 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सचिवालय में 61 वरिष्ठजनों को ऑनलाइन माध्यम से वृद्धा पेंशन वितरित की। इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक खड़े नागरिक को मिले।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सचिवालय में 61 वरिष्ठजनों को ऑनलाइन माध्यम से वृद्धा पेंशन वितरित की। इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक खड़े नागरिक को मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 61 वरिष्ठजनों को ऑनलाइन माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन वितरित की। बता दें कि सीएम के निर्देश पर राज्य में पहली बार 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया गया कि राज्य में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने के बाद भी आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे। ऐसे में आवेदक का फॉर्म स्वीकृत होने के बाद जिस महीने आवेदक की उम्र 60 साल पूरी होगी, उसी महीने के अंत से आवेदक की वृद्धावस्था पेंशन शुरू कर दी जाएगी। इसके चलते बुजुर्गों को समय पर पेंशन का लाभ मिल सकेगा।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन राशि को ₹1200 से बढ़ाकर ₹1500 किया है। अब पति-पत्नी दोनों वृद्ध दंपति को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति व जरूरतमंद लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।