Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Dec, 2024 01:08 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में पहली बार वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन हुआ है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव भी बतौर मुख्य...
देहरादूनः उत्तराखंड में पहली बार वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन हुआ है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव भी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए है।
दरअसल, प्रदेश में तीन दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्तर पर विदेशों में स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि के साथ असेंबली में आयुर्वेद पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक इंटरनेशनल असेंबली कराई जाएगी। वहीं, इस असेंबली में अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इटली, समेत अन्य देशों में स्थापित आयुष चेयर के डेलीगेट्स शामिल होंगे। सभी देशों में आयुर्वेद के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी का महत्वपूर्ण अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि वह आयुर्वेद के इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। बता दें कि विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के लिए 6500 से अधिक डेलीगेट्स ने पंजीकरण कराया है। साथ ही एक्सपो में आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 12 आयुष क्लीनिक भी संचालित होंगी।