दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का CM धामी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों से प्राप्त की जानकारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Dec, 2024 04:26 PM

cm dhami inspected the construction work of delhi dehradun expressway

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परियोजना है। सीएम ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली-देहरादून यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। एक्सप्रेसवे के आसपास होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं के विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी। जिससे राज्य के निवासियों को आर्थिक लाभ होगा। वहीं, इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट में इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!