उत्तराखंड में आज से शुरू ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान, 45 दिनों तक बहुउद्देशीय कैम्प का आयोजन

Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2025 04:28 PM

the campaign government of the people doorstep of the people started today

Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेशभर में 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार यह अभियान बुधवार (17 दिसंबर) से प्रारंभ होकर आगामी 45 दिनों तक प्रदेश भर...

Uttarakhand News: उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेशभर में 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार यह अभियान बुधवार (17 दिसंबर) से प्रारंभ होकर आगामी 45 दिनों तक प्रदेश भर में चलेगा। राज्य सचिव ने इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की विभिन्न न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय कैम्प आयोजित किए जाने के आदेश दिए गए हैं। 

हर सप्ताह 2–3 दिन आयोजित होंगे शिविर

इस अभियान के तहत आमजन को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाहियां भी की जाएंगी। अभियान अवधि के दौरान प्रत्येक तहसील की न्याय पंचायतों में प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो से तीन कार्य दिवसों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले किसी एक कैम्प में जिलाधिकारी की स्वयं उपस्थिति अनिवार्य रहेगी, जबकि अन्य कैम्पों में क्रमश: मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी अथवा अन्य नामित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में जिले में बहुउद्देशीय कैम्प आज से 31 जनवरी 2026 तक, प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे। 

न्याय पंचायतवार रोस्टर तैयार, नोडल अधिकारियों की तैनाती

अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए न्याय पंचायतवार कैम्प रोस्टर तैयार किया गया है तथा प्रत्येक न्याय पंचायत के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचें और उनकी समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही किया जा सके।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!