Uttrakhand News: एसटीएफ ने दर्जी को 25 लाख मूल्य की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

Edited By Imran, Updated: 16 Feb, 2025 04:22 PM

stf arrested a tailor with heroin worth rs 25 lakh

उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बहुमूल्य हेरोइन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

नैनीताल/देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बहुमूल्य हेरोइन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

आरोपी दर्जी का काम करता है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कुमाऊं एसटीएफ की ओर से प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर बरा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तस्कर तसब्बर हुसैन निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा, ऊधमसिंह नगर एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। उसका साथी मो0 हसन फरार होने में कामयाब रहा। 

एसटीएफ को जांच में पता चला कि तसब्बुर हुसैन दर्जी का काम करता है और मो0 हसन के साथ लंबे समय से नशा तस्करी से जुड़ा है। दोनों हेरोइन को उप्र के बरेली से खरीद कर लाते हैं और सितारगंज क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसटीएफ को आरोपी से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। कई नशा तस्करों के नाम उजागर हुए हैं। आरोपी के खिलाफ किच्छा में मारपीट, शस्त्र अधिनियम और गौकशी के मामले में अभियोग दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!