Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Sep, 2025 10:09 AM

नैनीतालः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की एक एस्केप सुरंग में 500 मीटर से अधिक आरसीसी सुरंग लाइनिंग का निर्माण एक महीने में किया गया। एल एंड टी कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी ।
नैनीतालः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की एक एस्केप सुरंग में 500 मीटर से अधिक आरसीसी सुरंग लाइनिंग का निर्माण एक महीने में किया गया। एलएंडटी कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी ।
कंपनी ने कहा कि यह सफलता पिछले महीने अर्जित की गई। एलएंडटी आरवीएनएल पैकेज-2 के परियोजना प्रबंधक राजेश चोपड़ा ने कहा कि यह उपलब्धि एलएंडटी टीम की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, सावधानीपूर्वक बनाई गई योजना और अथक क्रियान्वयन का प्रमाण है ।
कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना करने के बावजूद हमारी टीमें साजो सामान संबंधी चुनौतियों से निपटने में सफल रहीं।