Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Sep, 2025 01:34 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 40 साल की महिला अपने पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई है। बताया गया कि महिला अपनी दस साल की बेटी को साथ ले गई है। पीड़ित व्यक्ति ने मामले में अपने जिगरी...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 40 साल की महिला अपने पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई है। बताया गया कि महिला अपनी दस साल की बेटी को साथ ले गई है। पीड़ित व्यक्ति ने मामले में अपने जिगरी दोस्त पर शक जताया है। जबकि पुलिस ने मां-बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती 28 जून को उसकी पत्नी 10 साल की बेटी के साथ घर से निकली थी। बताया कि उसकी पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। इसी बीच रोजाना की तरह घर से काम के लिए निकली थी। साथ ही 10 वर्षीय बेटी को भी ले गई थी। जबकि बेटे को घर पर छोड़ गई थी। दोनों काफी समय बीत जाने के बाद घर नहीं लौटी। ऐसे में पति को चिंता सताने लगी। उसने काफी खोजबीन की लेकिन उसे वह नहीं मिली।
आरोप है कि व्यक्ति का जिगरी दोस्त ही उसकी पत्नि को बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। जिससे मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी है। साथ ही दोनों को ढूंढने के लिए टीम गठित की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस जांच में पाया गया कि आखिरी बार दोनों मां-बेटी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी है। इसके अलावा पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।