पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ATM धोखाधड़ी गैंग का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2025 08:05 AM

police got a big success absconding wanted accused of

चंपावतः उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने एटीएम फ्राड गैंग के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार इसी साल शुरू में आरोपी सहारन निवासी ग्राम खटका, थाना सिविल लाइन, रूड़की, हरिद्धार ने अपने साथियों के...

चंपावतः उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने एटीएम फ्राड गैंग के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार इसी साल शुरू में आरोपी सहारन निवासी ग्राम खटका, थाना सिविल लाइन, रूड़की, हरिद्धार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनबसा में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की थी।

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की लगातार तलाश करती रही थी। लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया। गणपति के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान समूह एसओजी को जिम्मेदारी दी गई। आखिरकार आरोपी को मंगलौर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके विरूद्ध उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में 11 मुकदमें पंजीकृत हैं। जिनमें बनबसा, सिविल लाइन रुड़की और बिजनौर और मुजफ्फरनगर थाना शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि गैंग के सदस्य एटीएम के अंदर रह कर रहकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!