Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Sep, 2025 01:33 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में पत्नी से अवैध संबंध का शक होने पर युवक ने अपने दोस्त की हत्या की है। आरोप है कि युवक ने दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या की है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में पत्नी से अवैध संबंध का शक होने पर युवक ने अपने दोस्त की हत्या की है। आरोप है कि युवक ने दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या की है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में हुई है। जहां रावली महदूद में स्थित एक मकान में धर्मेंद्र उसकी पत्नी समेत एक दोस्त भी रह रहा था। धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और दोस्त ललित के बीच पिछले एक वर्ष से चक्कर चल रहा है। इसी बीच अवैध संबंध का शक होने के चलते धर्मेंद्र ने ललित के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। बताया गया कि घटना के वक्त ललित सो रहा था। इस दौरान अचानक हमले में ललित लहूलुहान हो गया।
गंभीर घायल की सांसे चलती देख आरोपी ने अपनी बीवी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जिससे उसकी दर्दनाक हो गई। वहीं, मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद आरोपी धर्मेंद्र निवासी ग्राम नौगांव, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उप्र) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा व दुपट्टा भी बरामद किया है।