अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का विरोध, पार्षद समेत अन्य व्यापारियों ने सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Oct, 2024 01:19 PM

protest against the municipal corporation team

रूड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। इसके चलते नगर निगम की टीम को बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा। इस दौरान पार्षद समेत अन्य व्यपारियों ने सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।

रूड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। इसके चलते नगर निगम की टीम को बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा। इस दौरान पार्षद समेत अन्य व्यपारियों ने सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में एसएनए नगर निगम एस.के गुप्ता टीम के साथ रामनगर में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। जहां पर व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने गई टीम का जमकर विरोध किया। वहीं, मौके पर सभी व्यापारी विरोध प्रदर्शन करते हुए जेसीबी के सामने आकर बैठ गए। इस मामले की सूचना पर पार्षद बेबी खन्ना भी मौके पर  पहुंच गए और उन्होंने भी नगर निगम की टीम का जमकर विरोध किया है। इस दौरान व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन पर इस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल भर में त्यौहार पर व्यापारी लोग आस लगा कर बैठते हैं और इस तरह से अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान व्यापारियों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा।

वहीं इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा कि नगर निगम की टीम रामनगर में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने हेतु पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान व्यापारियों से बातचीत के दौरान बताया गया कि त्योहार के सीजन उनकी कमाई करने के दिन होते है। ऐसे में यदि अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी तो उनका भारी नुकसान होगा। इसी के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इन व्यापारियों की समस्या को सुनने के बाद कार्रवाई रोक दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी व्यापारियों को आवागमन बाधित न हो ध्यान में रखते हुए दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!