Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Sep, 2025 08:25 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को राज्य के देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को राज्य के देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 06 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई गई हैं। आज राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आस-पास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं।
वहीं, प्रशासन ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। अगले पांच दिन तक मौसम का अलर्ट है। बता दें कि आज यानी शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं।