Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Aug, 2025 02:27 PM

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां उफनते गदेरे में बहने से युवती की मौत हुई है। बताया गया कि युवती जंगल में पशुओं को चराने के लिए गई थी। घर वापस लौटते समय अचानक पैर फिसलने से वह गदेरे में डूब गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ...
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां उफनते गदेरे में बहने से युवती की मौत हुई है। बताया गया कि युवती जंगल में पशुओं को चराने के लिए गई थी। घर वापस लौटते समय अचानक पैर फिसलने से वह गदेरे में डूब गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विकासखंड थलीसैंण में हुई है। जहां भारी बारिश के कारण घिघराण गदेरा उफान पर है। इसी बीच गुरुवार शाम के समय जंगल से लौटते समय युवती का अचानक पैर फिसल गया। इस घटना में युवती घिघराण गदेरे में जा गिरी। बेटी के घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन, अंधेरे में उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को दोबारा से परिजन और गांव के लोग युवती की खोजबीन में जुट गए। इस दौरान युवती का शव घिघराण गदेरे से करीब आधा किमी दूर मैतुली गदेरे में बरामद हुआ।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान मीना (18) पुत्री दान सिंह निवासी रणगांव थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जंगल में अपने मवेशियों को चराने के लिए गई थी। लौटते समय अचानक पैर फिसलने से गदेरे में डूबने से उसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।