Nainital: चीन सीमा से सटे गांवों के उत्पाद अब एक स्थान पर होंगे उपलब्ध, बिक्री केंद्र के निर्माण को मिली मंजूरी

Edited By Harman Kaur, Updated: 27 Mar, 2023 12:37 PM

products of villages bordering china will now be available at one place

चीन सीमा से सटे हिमालयी गांवों के उत्पाद अब एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकेंगे और इसके लिए विकास खंड मुनस्यारी में बिक्री केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है....

नैनीताल: चीन सीमा से सटे हिमालयी गांवों के उत्पाद अब एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकेंगे और इसके लिए विकास खंड मुनस्यारी में बिक्री केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री बीएडीपी योजना (Chief Minister BADP Scheme) के तहत भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही 20 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की गई है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Uttarakhand: अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस अलर्ट, भारत- नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
Uttarakhand: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश, कई जगहों पर प्रदर्शन कर केंद्र के प्रति जताया रोष


मुनस्यारी के विकास खंड परिसर में दुकानें बनाने के प्रस्ताव को DM ने दी मंजूरी
जगत मर्तोलिया ने बताया कि मुनस्यारी क्षेत्र में सब्जी, बागवानी, जड़ी बूटी, रिगांल तथा ऊनी हस्तशिल्प के अलावा डेरी, ट्राउट मछली आदि का उत्पादन अलग-अलग स्थानों पर होता है। महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पैदा किए जाने वाले इन उत्पादों की बिक्री के लिए अभी तक मुनस्यारी विकास खंड में एक भी केन्द्र एवं स्थान तय नहीं था। अब हरकोट की सब्जी, पैंकुती का मिर्च, बोना तथा क्वीरीजीमिया का राजमा और आलू, दुम्मर का तैमूर, जोशा का रिंगाल का सामान, मल्ला जोहार तथा रालम की जड़ी बूटियां, जनजाति समुदाय का ऊनी हस्तशिल्प, नापड़ का गूड़, बलाती फार्म का ट्यूलिप, ढिमढिमिया तथा प्यागंती का घी, राथी तथा जैती का ट्राउट मछली, पापड़ी के देशी मुर्गी तथा कड़कनाथ के अंडे सहित सीमांत क्षेत्र में उत्पादित जैविक सामान एक ही स्थान पर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि बिक्री केन्द्र के लिए मुनस्यारी के विकास खंड परिसर में दुकानों को बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिला अधिकारी रीना जोशी और मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!