PM मोदी ने मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल में पूजा अर्चना की, बर्फ से लदे पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों के दीदार किए

Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Mar, 2025 02:23 PM

pm modi offered prayers at the winter stay place of mother ganga in mukhba

PM Modi Uttarakhand Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मुखबा में बर्फ से लदे...

PM Modi Uttarakhand Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मुखबा में बर्फ से लदे पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों के दीदार किए। साथ ही पीएम भागीरथी नदी की सुंदरता को भी निहारते दिखाई दिए।

पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा कर उनकी प्रतिमा को भोग अर्पित किया

दरअसल, अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से मां गंगा की पूजा कर उनकी प्रतिमा को भोग अर्पित किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हर्षिल में उतरे और सीधे मुखबा रवाना हो गए।

पारंपरिक परिधानों में सजे स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया

पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार मुखबा पहुंचे है। इस दौरान प्रधानमंत्री का पारंपरिक परिधानों में सजे स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरकर उनके चारों तरफ रांसो नृत्य किया। इस दौरान प्रधानमंत्री गोल चक्कर के भीतर चेहरे पर मुस्कान लिए हाथ जोड़कर खड़े रहे। उन्होंने मुखबा में खड़े होकर चारों तरफ बर्फ से लदी हिमालयी पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों के भी दीदार किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक व्यू प्वाइंट से पहाड़ की चोटियों के साथ ही हर्षिल घाटी से बहती भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से वापस हर्षिल पहुंचे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा से शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा!

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले शीतकालीन यात्रा पर आधारित एक प्रदर्शनी देखी और उसे सराहा। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। इस मौके पर उन्होंने एक ट्रेक और बाइक रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की मुखबा और हर्षिल की यात्रा से शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड सरकार शीतकालीन चारधाम यात्रा तथा सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है जिससे क्षेत्र में स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे तथा अन्य प्रकार के रोजगार बढ़ें।

मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पूजा की जाती है

बता दें कि मां गंगा का मायका माने जाने वाले मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पूजा की जाती है। गर्मियों में मां गंगा की पूजा गंगोत्री मंदिर में की जाती है और सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद उनकी मूर्ति को मुखबा लाया जाता है। मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!