Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Sep, 2025 07:58 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी बीच आज यानी बुधवार को भी मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में तीव्रता से अति तीव्र...
देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी बीच आज यानी बुधवार को भी मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में तीव्रता से अति तीव्र स्तर की वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
राज्य में अधिकांश नदियां उफान पर हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियां जैसे मंदाकिनी और अलकनंदा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है। चारधाम यात्रा को भी पांच सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि आगामी दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। जिले के हल्द्वानी में 116.6 मिलीमीटर, छोरगलिया में 118 मिलीमीटर, नैनीताल शहर में 114 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 98.4 मिलीमीटर, उधम सिंह नगर के खटीमा में 92.5 मिलीमीटर, बेतालघाट में 85 मिलीमीटर, मुनस्यारी में 82.4 मिलीमीटर और पिथौरागढ़ में 74.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
हल्द्वानी में गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। वहीं, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब है। अधिकारियों ने बताया कि गौला बैराज से 44,124 क्यूसेक पानी बह रहा है और बैराज के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 293.07 मीटर, जबकि ऋषिकेश में 339.70 मीटर पर पहुंच गया है और यह दोनों स्थानों पर खतरे के निशान से लगभग एक मीटर नीचे है।
अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां (रुद्रप्रयाग), सोंग नदी (देहरादून), बाणगंगा (हरिद्वार) और गौरी गंगा नदी (पिथौरागढ़ के बंगापानी क्षेत्र में) का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब है। इस वर्ष उत्तराखंड में मानसून ने काफी कहर बरपाया है। प्राकृतिक आपदाओं में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, 114 लोग घायल हुए हैं और 95 लोग लापता हैं।