Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2025 03:13 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर हादसा हुआ है। जहां क्वारब डेंजर जोन में शिक्षिका पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा है। बताया गया कि शिक्षिका अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल क्वारब डेंजर जोन पार कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर हादसा हुआ है। जहां क्वारब डेंजर जोन में शिक्षिका पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा है। बताया गया कि शिक्षिका अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल क्वारब डेंजर जोन पार कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि घटना में शिक्षिका बाल-बाल बची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन में हुई है। जहां लोग अपनी जान खतरे में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब में तैनात शिक्षिका हेमा टम्टा पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा।
गनीमत यह रही कि बोल्डर शिक्षिका के नजदीक से गिरते हुए नदी में जा गिरा। हेमा बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। बता दें कि हेमा टम्टा राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब में शिक्षिका तैनात है। हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है।