38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को मिलेगा पसंद का खाना, खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी जानकारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 01:04 PM

players will get food of their choice in the 38th national games

देहरादूनः उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए आ रहे खिलाड़ियों को उनकी पसंद का खाना मिलेगा। कंट्रोल रूम से प्रत्येक खिलाड़ी को फोन करके उनके रहने, खाने, ट्रांसपोटर् आदि सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। अभी तक लगभग 7000...

देहरादूनः उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए आ रहे खिलाड़ियों को उनकी पसंद का खाना मिलेगा। कंट्रोल रूम से प्रत्येक खिलाड़ी को फोन करके उनके रहने, खाने, ट्रांसपोटर् आदि सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। अभी तक लगभग 7000 चयनित खिलाड़ियों को फोन किए जा चुके हैं। यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को रजत जयंती खेल परिसर स्थित खेल सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के ट्रांसपोर्ट, खाने, रहने आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा कि आयोजन स्थलों पर निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आयोजन स्थलों से हर दिन वेस्ट मैनेजमेंट कैसे किया जाएगा इसकी भी जानकारी ली। बैठक में यह भी तय किया गया कि चार खेल पावर लिफ्टिंग, स्विमिंग, रग्बी और बॉक्सिंग जिन जगहों पर होने हैं। वहां फिजियोथेरेपिस्ट और जनरल डॉक्टर के अलावा, कार्डियोलॉजिस्ट भी मौजूद रहें। मंत्री ने कहा कि इन गेम्स में कई बार गंभीर इंजरी या हार्ट प्रॉब्लम होने की आशंका रहती है।इसलिए हर समय कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध रहना चाहिए। इसके लिए सरकारी अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल हर जगह से कोडिर्नेट किया जाए।

रेखा आर्या ने बैठक के बाद बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर खिलाड़ियों को हम यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि उनकी सभी व्यवस्थाओं की उत्तराखंड में व्यक्तिगत रूप से चिंता की जा रही है। इसलिए कंट्रोल रूम हर चयनित खिलाड़ी को उसके मोबाइल पर कॉल कर रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 7000 खिलाड़ियों से संपर्क साधा जा चुका है। अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले खिलाड़ियों की खानपान की विशेष व्यवस्था की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि हर खिलाड़ी को उनकी पसंद के व्यंजन उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!