Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Sep, 2025 03:17 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बहादराबाद क्षेत्र में घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका युवती का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रथम...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बहादराबाद क्षेत्र में घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका युवती का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजलोक विहार कॉलोनी बहादराबाद में हुई है। जहां निवासी वैशाली (27) ने घर पर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में युवती को फंदे से उतार कर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों के मुताबिक वैशाली ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।