Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Aug, 2025 02:14 PM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में नदी के तेज बहाव में बहे व्यक्ति का शव मिल गया है। दरअसल, 25 अगस्त को थाना मुनिकीरेती अंतर्गत शिवपुरी में यह घटना हुई। जहां हेंवल नदी पार करने के दौरान दो व्यक्ति बह गए। जिनमें से एक की जान बच गई। लेकिन दूसरे का कुछ...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में नदी के तेज बहाव में बहे व्यक्ति का शव मिल गया है। दरअसल, 25 अगस्त को थाना मुनिकीरेती अंतर्गत शिवपुरी में यह घटना हुई। जहां हेंवल नदी पार करने के दौरान दो व्यक्ति बह गए। जिनमें से एक की जान बच गई। लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चल पाया।
पुलिस और एसडीआरएफ ने लगातार अभियान चलाया। लेकिन, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद बुधवार को जूनियर हाईस्कूल बडल के सामने नदी के पास लापता व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त तिमली गांव निवासी भागचंद भंडारी (65) के रूप में की है। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि अगस्त 25 को तिमली गांव के दो व्यक्ति हेंवल नदी में बह गए थे। बताया गया कि दोनों नदी पार कर रहे थे। इसी बीच नदी में अचानक तेज बहाव में दोनों बहने लगे। मौके पर जबर सिंह ने अपनी जान बचाई। लेकिन भागचंद नदी के तेज बहाव में ओझल हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया है।