Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Aug, 2025 11:11 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया है। मामले में किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग से मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म किया है। मामले में किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति का परिवार किराये के मकान में रहता है। बताया गया कि मकान मालिक सरकारी कार्यालय में पेशकार हैं। आरोप है कि मकान मालिक के बेटे ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया है। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद नाबालिग घर में गुमसुम रहने लगी।
वहीं, बच्ची की हालत को देखकर परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने बेटी को विश्वास में लेकर घटना की जानकारी प्राप्त की। मामला जान परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने संबंधित मामले में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।