Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jan, 2026 10:56 AM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां युवकों ने दो छात्रों पर लोहे के सरिया से हमला किया है। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। एक के सिर पर 14 टांके लगे है। पीड़ितों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां युवकों ने दो छात्रों पर लोहे के सरिया से हमला किया है। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। एक के सिर पर 14 टांके लगे है। पीड़ितों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में रोष का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चमोली के पीपलकोटी नगर क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी के दो छात्रों पर जानलेवा हमला किया है। बताया गया कि छात्र सोमवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने छात्रों पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया। एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में दोनों को विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक छात्र के सिर पर 14 टांके लगाए गए। दूसरे का भी इलाज किया जा रहा है।
इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों में रोष फैला हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसे माहौल में वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है। उन्होंने ने संबंधित मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।