Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Jan, 2026 04:27 PM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। प्रात:काल के दौरान जहां स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली गईं, वहीं जिले के सभी शिक्षण...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। प्रात:काल के दौरान जहां स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली गईं, वहीं जिले के सभी शिक्षण संस्थानों एवं विभागीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान, गोपेश्वर में आयोजित किया गया, जहां पुलिस विभाग द्वारा भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा दुग्ध विकास विभाग मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व शहीद पार्क में शहीदों को माल्यार्पण कर प्रभारी मंत्री जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को दर्शाया गया। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में
डॉ. रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने का गौरवशाली दिवस है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान तथा संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का स्मरण कराता है, जिनके प्रयासों से आज भारत एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे जैसे मूल मूल्यों पर आधारित है और इन मूल्यों को आत्मसात कर हम एक समावेशी, सशक्त एवं विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं।
मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नशामुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी, संजय नेगी एवं मानवेंद्र गोसाईं को सम्मानित किया गया।
वहीं, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुमारी स्वाती बड़वाल, सरोजिनी, भावेश तिवारी, राज, नवीन, श्रेय किमोठी एवं हुजैफा नाज को पुरस्कृत किया गया। बहादुरी के लिए देवेश प्रसाद मलेठा, पंकज कुमार, आरव, दिव्या एवं दीपिका को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त कोषागार विभाग के कार्मिकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई विभागीय झांकियों में ग्राम विकास विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार एवं उद्यान विभाग की झांकी को द्वतीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टमटा, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत, , जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।