Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2026 09:18 AM

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली विकासखंड के कुलसारी नैल ढालु मोटर मार्ग पर बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली विकासखंड के कुलसारी नैल ढालु मोटर मार्ग पर बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि 65 वर्षीय चालक प्राणी दत्त कुनियाल, निवासी ग्राम उलंग्रा देवाल की कार ढालु गांव से 500 मीटर पहले अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने 108 के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।