उत्तराखंड में भारी बर्फबारी ! चमोली में इन जगहों पर कई फुट जमी बर्फ, सड़क मार्ग बंद !

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2026 05:52 PM

heavy snowfall in uttarakhand several feet of snow has

चमोलीः उत्तराखंड में हिमपात होने के बाद चमोली जिले के ऊंचाई वाले पहाड़, गांव और बुग्यालों में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिख रही है। शनिवार को धूप खिलने के बाद पहाड़ों, गांवों, ऊंचे धामों में बर्फ चांदी की तरह चमकने लगी है। चारों ओर बर्फ ही बर्फ का नजारा...

चमोलीः उत्तराखंड में हिमपात होने के बाद चमोली जिले के ऊंचाई वाले पहाड़, गांव और बुग्यालों में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिख रही है। शनिवार को धूप खिलने के बाद पहाड़ों, गांवों, ऊंचे धामों में बर्फ चांदी की तरह चमकने लगी है। चारों ओर बर्फ ही बर्फ का नजारा दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करोड़ों हिंदुओं की आस्था के धाम बदरीनाथ में एक फुट से अधिक हिमपात हुआ है। शिव के धाम रुद्रनाथ में भी दो फुट से अधिक बर्फ जमी है। इसके अलावा सिखों के पवित्र हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब में भी तीन फुट से अधिक बर्फ जम गई है। गोविन्द घाट हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया हेमकुंड साहिब के चारों ओर और पवित्र सरोवर में भी बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। हिमपात से चमोली जिले की कुछ सड़कें बाधित हुई।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया अवरुद्ध अधिकांश सड़क सुचारू कर दी गई हैं। शेष सड़कों को खोलने का कार्य जारी है्। हिमपात से किसानों को खेती किसानी की आस जगी है। किसान गौर सिंह ने बताया कि यह हिमपात सेब के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमपात आगामी दिनों में फिर हो तो खेती काश्तकारों के लिए बेहतर हो सकता है। आज हालांकि आसमान साफ होने और चटक धूप खिलने से बद्रीनाथ में बर्फ चांदी की तरह चमक रही है। चारों ओर की पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!