Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2025 06:31 PM

जिलाधिकारी ने यूपी और उत्तराखंड सिंचाई विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में जब दीक्षित ने पिछले एक महीने में चले अतिक्रमण-विरोधी अभियानों का डाटा मांगा तो अधिकारी असहज हो गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।...
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा किनारे कुंभ मेला भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्त दिखे। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ कहा कि मेला भूमि पर किसी तरह का कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बिल्कुल स्वीकार नहीं होगी।
तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने यूपी और उत्तराखंड सिंचाई विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में जब दीक्षित ने पिछले एक महीने में चले अतिक्रमण-विरोधी अभियानों का डाटा मांगा तो अधिकारी असहज हो गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार और मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र भी मौजूद रहे, जिन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव दिए।
हरिद्वार को देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाना लक्ष्य- DM
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार हरिद्वार को देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाना लक्ष्य है, जिसके लिए सभी विभागों और सामाजिक संस्थाओं को मिलकर प्रयास करने होंगे। स्वच्छता से जुड़े एनजीओ, आश्रमों और संगठनों के साथ बैठक कर विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित किया गया और स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई। प्रशासन‘स्वच्छ हरिद्वार'को लेकर लगातार कार्यक्रम चला रहा है और हाल ही में एचआरडीए में भी इस विषय पर विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभागीय और गैर सरकारी संगठनों ने मिलकर व्यापक रणनीति पर चर्चा की।