मंत्री गणेश जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jul, 2024 11:40 AM

minister ganesh joshi visited the flood affected areas and took stock of damage

जोशी ने अधिकारियों को सभी आपदा प्रभावितों के रहने, खाने व दवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आपदा के कारण पशुओं तथा फसलों को हुई क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा। जोशी ने  सितारगंज के शक्ति फार्म, प्रतापपुर तथा खटीमा,...

खटीमा/नैनीताल: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को ऊधमसिंहनगर के सितारगंज एवं खटीमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा नुकसान का जायजा लिया। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को जल भराव की स्थिति से निपटने तथा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिए। 

PunjabKesari

जोशी ने अधिकारियों को सभी आपदा प्रभावितों के रहने, खाने व दवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आपदा के कारण पशुओं तथा फसलों को हुई क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा। जोशी ने  सितारगंज के शक्ति फार्म, प्रतापपुर तथा खटीमा, चकरपुर के साथ ही विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा नुकसान का आकलन किया। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों के भेंट कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। 

PunjabKesari

इसके उपरांत उन्होंने सांसद अजय भट्ट के साथ खटीमा के भूड़ महोलिया, विकास कॉलोनी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खटीमा के अमांऊ का दौरा किया तथा आपदा राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बधाई भी दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!