Edited By Nitika, Updated: 23 Jul, 2024 01:16 PM
हरिद्वारः हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कांवड़ियों का भव्य स्वागत हो रहा है। बता दें कि बम बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है।
हरिद्वारः हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होते ही कांवड़ियों का भव्य स्वागत हो रहा है। बता दें कि बम बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा अपने परिवार के साथ 41वीं कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे। हरियाणा के पूर्व मंत्री के आगमन पर स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामबिलास तथा विधायक मदन कौशिक कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करते हुए दिखाई दे रहे है
वहीं श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। इसी के साथ लोग बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे है। हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में भी कांवड़ियों के स्वागत में आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं इस मौके पर पहुंचे हरियाणा के रामबिलास शर्मा ने कहा कि कावड़ यात्रा उनकी आस्था का प्रतीक है और वे हर साल इसमें भाग लेते हैं। इसी बीच विधायक मदन कौशिक ने भी कावड़ियों के स्वागत के दौरान कहा कि यह यात्रा हरिद्वार की संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।