Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2025 10:45 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा गया है। मौके पर महिला ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी पर हिंदूवादी संगठनों ने भी हंगामा किया है। सूचना पर पुलिस...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा गया है। मौके पर महिला ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी पर हिंदूवादी संगठनों ने भी हंगामा किया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक घटना कनखल क्षेत्र में से सामने आई है। जहां लक्सर में सुल्तानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी एक शादीशुदा मुस्लिम युवक प्रेमिका के साथ पकड़ा गया है। बताया कि युवक को घर से बेदखल किया हुआ है। इसके बाद से वह एक हिंदू महिला के साथ रहता आ रहा है। वहीं, इस मामले की भनक लगते ही पत्नी ने हिंदूवादी संगठन को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पत्नी ने गुस्से में पति और उसकी प्रेमिका को खरी खोटी सुनाई। महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।