Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Jan, 2026 02:15 PM

उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात भयानक हादसा हुआ है। जहां 2 परिवारों के मकान जले है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात भयानक हादसा हुआ है। जहां 2 परिवारों के मकान जले है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के खन्ना में हुई है। जहां देर रात दो आवासीय मकानों में भीषण आग लग गई। घटना में घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि गांव निवासी नंदू लाल और वीरेंद्र सिंह के आवासीय मकान पर आग लगी है।
इस घटना की सूचना पर तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सूत्रों से पता चला है कि गांव निवासी नंदू लाल और वीरेंद्र सिंह के आवासीय मकान पर आग लग गई।