Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2025 11:02 AM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग पर घनी आबादी के बीच स्थित एक कबाड़ गोदाम में सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर गोदाम में मौजूद एक अज्ञात युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश के हीरालाल मार्ग पर घनी आबादी के बीच स्थित एक कबाड़ गोदाम में सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर गोदाम में मौजूद एक अज्ञात युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
सूचना पर दमकल और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचे तो उन्हें एक युवक का जला हुआ शव मिला जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि गोदाम मालिक तालीब, निवासी चंद्रभागा (मूल निवासी मंगलौर), घटना के समय पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल था और उसने बताया कि गोदाम में कोई कर्मचारी नहीं रहता था। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक गोदाम के ऊपरी हिस्से से अंदर दाखिल हुआ था। उसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों तक गर्मी महसूस की गई। घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।