Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Dec, 2025 04:32 PM

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में एक भालू मृत पड़ा मिला जबकि पोखरी तहसील में एक अन्य भालू को पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गोपेश्वर-मंडल बाईपास मार्ग पर पेड़ों के झुरमुट के...
गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में एक भालू मृत पड़ा मिला जबकि पोखरी तहसील में एक अन्य भालू को पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गोपेश्वर-मंडल बाईपास मार्ग पर पेड़ों के झुरमुट के बीच झाड़ियों में एक भालू का शव होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि यह इलाका केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाला वन क्षेत्र है।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें मादा भालू की पुष्टि हुई। बदरीनाथ के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम में भालू की सीने की पसलियां टूटी मिलीं हैं। सर्वेश कुमार दुबे के पास केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने आशंका जताई कि किसी पेड़ या चट्टान से गिरने के कारण भालू की पसलियां टूट गई होंगी। एक अन्य घटना में जिले की पोखरी तहसील के भिकोना गांव में एक भालू वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया।
शुक्रवार देर रात पिंजरे में कैद हुआ भालू लगभग छह साल का है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से पोखरी में स्कूल से लेकर गांवों के आसपास भालू की सक्रियता के कारण क्षेत्र में वन विभाग की ओर से विशेष टीमें तैनात की गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में भालू के हमले में दो स्कूली छात्र घायल हो गए थे। जबकि एक अन्य छात्रा अपने स्कूल के रास्ते में उसे देखकर बेहोश होकर गिर गई थी।