Edited By Nitika, Updated: 27 Aug, 2024 02:28 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में राजधानी समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्यवासियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ों तक यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने...
देहरादूनः उत्तराखंड में राजधानी समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्यवासियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ों तक यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही उधम सिंह नगर और हरिद्वार में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
वहीं बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके अतिरिक्त यात्रा को संचालित करने के लिए प्रभावित मार्गों को आवाजाही लायक बनाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है।