अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों से मिलने एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत, जाना हाल-चाल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2024 04:28 PM

health minister dhan singh rawat reached aiims rishikesh to meet the injured

ऋषिकेशः उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे के दौरान तीन गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां, इन सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, इस दुखद घड़ी के बीच स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत मरीजों से मिलने एम्स ऋषिकेश...

ऋषिकेशः उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे के दौरान तीन गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां, इन सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, इस दुखद घड़ी के बीच स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत मरीजों से मिलने एम्स ऋषिकेश में पहुंचे है।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में हुए भयानक बस हादसे में 36 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसमें 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने पर तीन को     हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि अन्य तीन की नाजुक हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल किया गया है। इस के चलते स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश में पहुंच कर मरीजों का हाल-चाल जाना। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बताया गया कि उत्तराखंड की सरकार इस दुखद घटना में लोगों के साथ खड़ी है।

वहीं,एम्स ऋषिकेश जन सम्पर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि 3 लोगों को अस्पताल में लाया गया है। इसके साथ ही कहा कि तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। बताया गया कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों की देखरेख में इन सभी का इलाज चल रहा है। बता दें कि घायलों की पहचान अशोक उम्र 30 वर्ष,  राहुल उम्र 24  वर्ष और एक की अज्ञात के रूप में हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!